एम
सी आई की टीम आज मंगलवार
को मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल का निरीक्षण करने मधेपुरा पहुंची.
बता दें कि एमसीआई टीम तीसरी बार निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर की जांच की ताकि मेडिकल कॉलेज शुरू किया जा सके.
बता दें कि एमसीआई टीम तीसरी बार निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर की जांच की ताकि मेडिकल कॉलेज शुरू किया जा सके.
बताया गया कि जांच टीम पिछले दो बार पूर्व में भी मेडिकल कॉलेज की जांच
कर चुकी है ।
मंगलवार को तीन सदस्यीय टीम सदर अस्पताल पहुंची टीम में डाक्टर आर एन मंडल, डॉक्टर जे एस मलिक और डाक्टर जयेनत डे शामिल थे । टीम ने सदर अस्पताल मे रोगियों के बेड, डाक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम के साथ मधेपुरा सीएस डॉ. गदाधर प्रसाद पांडेय, डीएस डाक्टर अखिलेश कुमार सहित अन्य शामिल थे ।
जानकारी दी गई कि मेडिकल कॉलेज को शुरू करने के लिए
एम सी आई की टीम दो बार जांच की लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर
उपयुक्त नहीं होने
के कारण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल चालू नही हो सका । चालू सत्र मे मेडिकल कॉलेज मे
नामांकन होने के पूर्व एक बार
फिर टीम निरीक्षण करने आयी है. नामांकन के बाद छात्रों को पढ़ाई के साथ
साथ उनका प्रायोगिक
क्लास होना जरूरी है. ऐसी स्थिति में यह दौरा महत्वपूर्ण माना
जा रहा है. निरीक्षण
के बाद टीम
एम सी आई को रिपोर्ट सौंपेगी. टीम कल मेडिकल कॉलेज का
निरीक्षण करेगी ।
MCI टीम मधेपुरा पहुंची मेडिकल कॉलेज तथा सदर अस्पताल का निरीक्षण करने
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 16, 2018
Rating: