सुपौल। भपटियाही थाना क्षेत्र स्थित एनएच 57 पर बाईक सवार दो युवक को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया।
जिससे दोनों युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चार घंटे तक एनएच को जाम कर
प्रदर्शन किया। इस बीच एनएच पर दोनों और करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही। काफी मशक्कत के बाद
जाम को समाप्त कराया जा सका।
जानकारी के अनुसार भपटियाही गांव निवासी 25 वर्षीय अरविंद कुमार मेहता एवं 24 वर्षीय चंदन कुमार मेहता अपने गांव से भपटियाही बाजार आ
रहे थे। इसी बीच इस्ट वेस्ट कोर्ड़िडोर पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने बाइक सवार
दोनों युवक को रौंद डाला। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
सदर एसडीओ एनजी सिद्धकि ने बताया कि आपदा के तहत दी जाने वाली सहायता पीड़ित
परिवार को दिया जायेगा।
भपटियाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम
के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
एनएच 57 पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को रौंदा, मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2018
Rating:
