बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय
प्रशासन कदाचरमुक्त परीक्षा के संचालन एवं त्रुटिरहित परीक्षाफल के प्रकाशन हेतु
प्रतिबद्ध है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचरमुक्त परीक्षा-संचालन सुनिश्चित किया
गया है।
विश्वविद्यालय
प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है। इसमें सभी
शिक्षकों,
कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से सहयोग अपेक्षित है। यह बात
कुलपति डॉ. अवध किशोर राय ने कही।
वे शनिवार को के. पी. काॅलेज,
मुरलीगंज (मधेपुरा) में आयोजित बी. टेक. सेकेंड सेमेस्टर
पेपर बीएस 203
की परीक्षा का औचक निरीक्षण कर रहे थे। वहां किशनगंज इंजीनियरिंग कॉलेज,
किशनगंज और मिलिया इंजीनियरिंग कॉलेज,
पूर्णिया के 334 विद्यार्थियों की
परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कुलपति ने उन चारों कमरों का निरीक्षण
किया,
जिनमें परीक्षा संचालित हो रही थी।
कुलपति ने कहा कि
बीएनएमयू में सभी परीक्षाएं कदाचरमुक्त हो रही हैं। कहीं भी कदाचार को प्रश्रय
नहीं दिया जा रहा है। कदाचरमुक्त परीक्षा-संचालन सुनिश्चित करने हेतु वे स्वयं औचक
निरीक्षण कर रहे हैं।
कुलपति ने कहा अन्य
परीक्षाओं की तरह ही बी. एड. परीक्षा भी
समूचे विश्वविद्यालय के अंतर्गत तीन केंद्रों पर शांतिपूर्वक चल रही है। पिछले
दिनों एसएनएसआरकेएस काॅलेज, सहरसा में बी. एड. परीक्षा में कथित तौर पर कदाचार की खबरें प्रकाशित हुईं,
वह सही नहीं है।
एसएनएसआरकेएस में
कदाचारमुक्त परीक्षा हो रही है। वहां इंटर की प्रायोगिक परीक्षार्थियों की तीन
हजार से अधिक संख्या के कारण परिसर में विद्यार्थियों को थोड़ी दिक्कतें हुईं,
इसके बावजूद शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित की गयी। वहां
इंटरमीडिएट परीक्षा में दंडाधिकारी तो नियुक्त किया गया था,
लेकिन पुलिस बल की तैनाती नहीं होने के कारण भारी भीड़ को
नियंत्रित करने में कठिनाई हुई। इसके बावजूद केंद्राधीक्षक,
पर्यवेक्षक एवं वीक्षकों ने कदाचरमुक्त परीक्षा का संचालन
सुनिश्चित किया। आगे कदाचारमुक्त परीक्षा हेतु और भी बेहतर इंतजाम किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ सामान्य रहा, तो 2018 तक सत्र नियमित हो जाएगा और सभी परीक्षाएं ससमय आयोजित की
जाएंगी।
इस अवसर पर
पर्यवेक्षक डॉ. जगदेव प्रसाद यादव, केंद्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र खिरहरी,
परीक्षा नियंत्रक डॉ. जनार्दन प्रसाद यादव,
सुशांत कुमार, अली अहमद मंसूरी, ध्रुव ज्योति मंडल, शैलेंद्र पाठक, विजय कुमार पटेल, डॉ कपिलदेव यादव, डॉ संजय कुमार, दीपक कुमार, राजेश कुमार ,डॉ. अरविन्द लाल दास आदि उपस्थित थे।
BNMU: कुलपति ने किया मुरलीगंज में बी. टेक. परीक्षा का औचक निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 13, 2018
Rating: