मधेपुरा में तेजी से ग्राहकों के बीच अपना महत्वपूर्ण स्थान बना लेने वाली शिव
शंकर मोटर्स, अतुल ऑटो डीलर द्वारा आज ग्राहक मिलन तथा लकी ड्रा समारोह का आयोजन
किया गया.
इस अवसर पर मौजूदा अतुल ऑटो के ग्राहक में से लकी विजेता को विभिन्न पुरस्कार
दिया गया. लकी ड्रा में सुपौल के नंदलाल यादव को टीवीएस मोटरसायकिल मिली. द्वितीय
पुरस्कार के रूप में रेफ्रीजरेटर राजीव सिंह, मधेपुरा तथा कुंदन राम, जदिया को
प्राप्त हुआ. तृतीय पुरस्कार के रूप में सुनीता देवी, गम्हरिया तथा मो० सईद,
गणपतगंज को टीवी मिला जबकि चौथा पुरस्कार पांच लोगों को सिलाई मशीन के अलावे
सांत्वना पुरस्कार के रूप में लकी ग्राहकों को मोबाइल तथा म्यूजिक सिस्टम मिला.
इस अवसर पर शिव शंकर मोटर्स, बस स्टैंड, मधेपुरा के प्रोपराइटर कन्हैया अग्रवाल, कंपनी से आये
सेल्स ऑफिसर संजीव कुमार, सर्विस इंजिनियर नीरज श्रीवास्तव, स्टोर इंचार्ज अभिषेक
कुमार तथा सभी कर्मी मौजूद रहे. कंपनी से आये अधिकारियों ने बड़ी संख्यां में मौजूद
ग्राहकों को नई गाड़ियों से सम्बंधित जानकारी भी दी.
मधेपुरा में अतुल ऑटो का लकी ड्रा एवं ग्राहक मिलन समारोह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 16, 2018
Rating:
