बुधवार को जन अधिकार छात्र परिषद
मधेपुरा के द्वारा पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्टैंड लगाकर
सदस्यता अभियान शुरू किया गया ।
इस अवसर पर जाप
प्रदेश महासचिव सह बी एन एम् यु छात्र संघ चुनाव प्रभारी गौतम कृष्ण (पूर्व
बीडीओ) के हाथों सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई ।
ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर छात्र जाप ने
सभी कालेजों में अपनी इकाई कॊ मजबूत करना शुरू किया गया है ।
बुधवार कॊ ही स्थानीय
बी एन कामर्स कालेज में पहुचे जाप छात्रों कॊ जब शिकायत मिली कि परीक्षा प्रपत्र
से काऊँटर नहीं खुला है तो ये वहाँ धरना पर बैठ गये । बाद में प्रधानाचार्य ने आकर
आश्वस्त किया तो ये माने । यहाँ भी छात्र जाप प्रत्याशी कॊ अधिकाधिक मत देने का
आग्रह किया गया ।
इसके बाद ठाकुर प्रसाद कॉलेज के
एनसीसी छात्रों के साथ कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया भी चलाया गया ।
उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्यां में छात्र-छात्राओं ने जन अधिकार छात्र परिषद
की सदस्यता ग्रहण की. उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू,
विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश,
बीएनएमयू चुनाव प्रभारी जितेंद्र यादव,प्र देश महासचिव मिथुन यादव, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष पिंटू, रवि, इरफान, सद्दाम, सब्बीर, विपिन इंजीनियर मुरारी, छोटू, राम प्रवेश, प्रणीत शर्मा, मुन्ना, विवेक यादव, नीतीश, अजय सोनू जी प्रखंड अध्यक्ष मिथुन आदि उपस्थित थे ।
मधेपुरा में छात्र जाप का सदस्यता अभियान शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 13, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 13, 2017
Rating:

