

टॉस जीतकर मधुबनी ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया । इस प्रीमियर लीग के
चौथे संकरण के उद्घाटन राजद राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ईo प्रभाष कुमार ने फीता काटकर विधिवत रूप से किया । जेपीएल के
द्वारा आयोजित की गई सात दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमो ने हिस्सा लिया। आयोजक
कमिटी के अध्यक्ष मनोज मंडल ने बताया कि जोरगामा प्रीमियर लीग मैच का पहला संस्करण
2012 में शुरू किया गया था, खेल मैदान नही होने के कारण बीच मे दो साल बाधित रहा। आज शुरू हुए लीग मैच
से अब तक पूर्णिया की टीम जीत हासिल करती आ रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ईo प्रभाष कुमार ने कहा कि मुझे काफी दुःख हुआ कि मैदान नही
होने के कारण प्रत्येक वर्ष होने वाले टूर्नमेंट बाधित रहा। स्थानीय जन
प्रतिनिधियों एवं आयोजक कमिटी के लोगो से आग्रह किया कि मैदान के लिए आपस में
विचार कर हमें बताईये हम हर संभव मदद को तैयार है। लेकिन खेल को कभी बंद न करें।
आज के मैच मे मधुबनी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओभर में 85 रन बना कर आलआउट हो गई । 86 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुवे जबाबी कार्यवाही में
पूर्णिया की टीम ने 10 ओभर में ही 5 विकेट से जीत हासिल कर ली।
उद्घाटन मैच का आँखों देखा हाल सुना रहे थे सूरज कुमार एवं चर्चित क्रिकेटर
गुंजन कुमार। खेल में अम्पायर की भूमिका मे नीरज कुमार उफँ बंटी पेवेलियन छोर से
और दूसरे छोड़ से नीतीश कुमार थे.
मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राकेश राम, राजद प्रखंड अध्यक्ष रुद्र नारायण यादव,
मुखिया अभय कुमार गुड्डू, पूर्व मुखिया मिथिलेश कुमार आर्य,
उप सरपंच विकास कुमार, जदयू नेता अवधेश कुमार, सुरेंद्र यादव, पूर्व सरपंच उपेंद्र चौपाल, राजीव ठाकुर, पूर्व प्राचार्य केपी महा विद्यालय शिबू कामती,
आयोजक टीम के कप्तान रोहित कुमार, संतोष चौरसिया, आनंद राज, फूल
कुमार,
गौरव कुमार, राहुल कुमार, मोहन कुमार, रंजन, अमित सहित सेकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत जोरगामा पंचायत में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 13, 2017
Rating:
