प्रशंसनीय: एसबीआई ने 12 छात्राओं को सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत लिया गोद

मधेपुरा में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित नियमित सामाजिक उत्तरदायित्व (कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी) के अंतर्गत क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय मधेपुरा के कर्मचारियों द्वारा पूर्णियां आंचलिक कार्यालय से आए मुख्य अतिथि अपरेश कुमार डी दास (उप प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक) की उपस्थिति में जगजीवन आश्रम स्कूल के 12 छात्राओं को सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत गोद लिया गया.


इस योजना में गोद ली गई छात्राओं को अगले 18 वर्षों के लिए वार्षिक अंशदान का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों द्वारा ही किया जाएगा. 

साथ ही केशव कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं को मधेपुरा में रुजा एनर्जी सिस्टम द्वारा उत्पादित सोलर लाइट (सूरज बत्ती) का वितरण भी किया गया. मौके पर स्वच्छ पर्यावरण हेतु सोलर एनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित करने की बात कही गई.

 इस अवसर पर चेतन कश्यप (सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक), बटेश नाथ झा, दीपक कुमार, संजय कुमार, कामेश्वर चौधरी, प्रभु शंकर यादव, ब्रजेश सिंह, रुजा एनर्जी सिस्टम के आशीष सोना एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे.
प्रशंसनीय: एसबीआई ने 12 छात्राओं को सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत लिया गोद प्रशंसनीय: एसबीआई ने 12 छात्राओं को सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत लिया गोद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 19, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.