
शिविर मे पंचायत क्षेत्र के दर्जनों छात्र छात्राओ ने जिला निबंधन सह परामर्श
केन्द्र डीआरसीसी के लिए आवेदन किया । मौके पर उपस्थित गणेशपुर पंचायत के मुखिया
मो0 वाजिद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय
मुख्यमंत्री का ये योजना सराहनीय है। इस योजना से युवाओं के अंदर मैट्रिक और इण्टर
स्तर के पढ़ने वाले लड़के एवं लड़कियों के बीच संवाद और कंप्यूटर सिखने की पूरी छमता
आएगी और तो और आगे की पढ़ाई के लिए 4 लाख तक का लोन और इण्टर के बाद नहीं पढाई करने वालों को
कंप्यूटर सिखने के साथ साथ दो वर्ष तक 20 से 25 वर्ष तक के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दी जायेगी।
इस लिए इस योजनाओं का लाभ हमारे गांव के युवाओं को लेना चाहिए। मौके पर मौजूद
जिला सहायक प्रबंधन सह परामर्श केंद्र के प्रबंधक रंजन कुमार ने इन सभी बिंदुओं पर
पूरी जानकारी दी। और उन्होंने कहा कि यह योजना जिले के प्रत्येक प्रखंडों में
संचालित किया जा रहा है। सिंगल ऑपरेटर नवनीत राजु ने बताया कि शिविर में आवेदन
देने वाले छात्र छात्राओं को मधेपुरा डी आरसी में आवेदनो
को ऑनलाइन करने के बाद संबंधिक आवेदकों का चयन किया जाएगा
मौके पर चन्द्रशेखर कुमार, राजू, रंजन यादव, सहित कई वार्ड सदस्य एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे ।
आर्थिक हल युवाओं को बल मुहिम के तहत पंचायत मे शिविर लगा कर काउंसिलिंग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 08, 2017
Rating:
