भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के नव पदस्थापित कुल सचिव डॉ नरेंद्र
श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में पहले दिन कार्य सम्पादित करते हुए कहा कि सिर्फ
विधि सम्मत कार्य करना मेरी प्राथमिकता है ।
उन्होंने कहा कि मुझे कुर्सी से कभी लगाव नहीं रहा है । उन्होने बधाई देने
वालों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन करते हुए कहा कि हाथ जोड़ कर आप सबों से विनती है
कि मुझे कभी गलत कार्य के लिये नही कहें ।
विश्वविद्यालय के उन्नीसवें कुल सचिव के रुप में नियुक्त डॉ श्रीवास्तव अपने
साफगोई के लिये प्रसिद्ध रहे हैं । अपने कार्यालय में जमा सभी सँचिकाओ कॊ निपटाते
हुए उन्होने दो सँचिकाओ कॊ अलग रखते हुए सम्बन्धित पदाधिकारी कॊ यह भी कह डाला कि
ऐसी फाईलें मेरे पास मत भेजें ।
'विधि सम्मत कार्य ही मेरी प्राथमिकता': कुलसचिव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 04, 2017
Rating: