मरीजों का हाल बेहाल, स्वास्थ्यकर्मी कर रहे है हड़ताल

मधेपुरा जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरलीगंज मे सोमवार से राज्य स्वास्थ्य संविदाकर्मी अनिश्चितकालीन  हड़ताल पड़ चले जाने के बाद मरीजो का बुरा हाल हो रहा है।


नियोजित शिक्षकों के बाद अब अन्य संविदाकर्मियों ने भी कमर कस ली है । सोमवार से मुरलीगंज की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर ठप हो गया. वजह है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बिहार में संविदा पर कार्यरत सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने  से आम जनता परेशान है । रोगी स्वास्थ्य केन्द्र तो आते है पर वापस बेरंग से लौट जाते है।

स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने के वजह से रोज करीब चार सौ मरीजों को वापस लौटना पर रहा है। हड़ताल पर गए स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी तब तक हमलोग हड़ताल पर रहेंगे।
मरीजों का हाल बेहाल, स्वास्थ्यकर्मी कर रहे है हड़ताल मरीजों का हाल बेहाल, स्वास्थ्यकर्मी कर रहे है हड़ताल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 04, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.