मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत के वार्ड नं0
11 भरसो टोला में बुधवार की सुबह
खाने बनाने के दौरान लगी आग में बिलाश सिंह, दिलीप सिंह तथा गोपाल सिंह के तीन घर जलकर राख हो गए.
वहीं लाखों रूपये के समान भी जल कर
स्वाहा हो गए. इस बाबत पीड़ित परिवार के मुखिया बिलाश सिंह, दिलीप सिंह तथा गोपाल सिंह ने बताया कि सुबह खाना बनाने के
दौरान अचानक ही घर में आग लग गई और देखते
हीं देखते आग पूरे घर में फैल गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते
तीनों घर और घर में रखे सारा समान जलकर खाक हो गए और घर में रखा गैस सिलिंडर भी फट गया.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
खाना बनाने के दौरान लगी आग: तीन घर स्वाहा, गैस सिलिंडर भी फटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2017
Rating:
