सुपौल। भपटियाही थाना क्षेत्र के पीपराखुर्द गांव में मंगलवार को एक अज्ञात
युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार एनएच 57 के किनारे पीपराखुर्द गांव में जब युवक की लाश मिलने की
खबर ग्रामीणों को लगी तो वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीण शव को नहीं
पहचान सके ।
इसके बाद सूचना पर पहुंची भपटियाही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक की अन्यत्र हत्या कर
एनएच के किनारे शव को ठिकाने लगाने के लिए रख दिया गया।
प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक
के तलाशी के क्रम में भी पहचान संबंधी को कागजात बरामद नहीं हुआ है। शव की शिनाख्त
करने की कोशिश के साथ पुलिस अनुसंधान में जुटी है।
सुपौल में एनएच किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 12, 2017
Rating:
