
सचिव अरविंद कुमार ने आरोप लगाया कि वार्ड सदस्य महेंद्र शर्मा व पूर्व प्रखंड
विकास पदाधिकारी आशा कुमारी के मिलीभगत से पर प्रोसीडिंग पंजी पर सचिव अरविंद
कुमार का नाम का काट व बदलकर रामनंदन शर्मा को प्रोसोडिंग पंजी में दर्ज कर दिया
गया । वहीं कुछ दिन बाद सचिव अरविंद कुमार को जानकारी मिली तो वीडियो आशा कुमारी
को लिखित आवेदन दिया तो वीडियो आशा कुमारी टालमटोल कर आवेदन के प्रति किसी प्रकार
की कोई रुचि लेना मुनासिब नहीं समझी ।
आवेदनकर्ता अरविंद कुमार द्वारा इस मामले को अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में आवेदन
दिया जिस आवेदन के आलोक में वीडियो राघवेंद्र शर्मा व सहकारिता पदाधिकारी रितेश
कुमार ने वार्ड 2 में सचिव पद के गठन के लिए पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हुए। जिस की बैठक शुक्रवार
को आयोजित की गई जिसमें वार्ड सदस्य महेंद्र शर्मा बैठक में नहीं पहुंचे और सचिव
का गठन नहीं हो सका।
पूर्व बीडीओ पर लगाया सचिव पद में धांधली करने का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 29, 2017
Rating:
