मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज एसडीएम एस.जेड. हसन के निर्देश पर पुलिस
ने कार्रवाई
कर उदाकिशुनगंज के गुदरी बाजार के नाश्ता
दुकान में शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
कार्रवाई
करने पहुंची स्थानीय पुलिस से शराबी उलझ पड़े. तब बड़ी मशक्कत के बाद तीनों शराबी को
थाना लाया. जहां मेडिकल जांच के बाद तीनों शराबी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज
दिया गया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद राम ने बताया कि शराब और
शराबी को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हैं. गिरफ्तार शराबी में मुख्यालय के वार्ड नंबर
सात के रमेश मेहतर, रामबाग
वार्ड नंबर चार के पूरन मेहतर और नास्ता दुकानदार नंदकिशोर साह भी शामिल हैं.
वहीं
इंस्पेक्टर के द्वारा बताया गया कि इसके बारे में उनलोगों को गुप्त सूचना मिली थी.
उसके बाद एसडीओ ने थानाध्यक्ष को शराबियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
हंगामा कर रहे तीन शराबी गिरफ्तार, कार्रवाई करने गई पुलिस ने उलझ पड़े शराबी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2017
Rating: