मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना
क्षेत्र के मुरली
चंदवा सड़क के मोड़ के पास रविवार की संध्या
बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर एक व्यक्ति से हीरो
होंडा स्पलेंडर मोटरसाइकिल लूट लिया.
अपराधियों ने बाइक
चालक के पास से लैपटॉप, फिंगर प्रिंट मशीन और नगदी भी
लूट लिए. इस संबंध में लक्ष्मीपुर गांव के फुदो यादव के पुत्र सुबोध कुमार ने थाना
में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
कराया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वह रविवार की संध्या कुमारपुर गांव सुसराल
से वापस लौट रहे थे, जहां
मुरलीचंदवा गांव के सड़क कटिंग के
पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर मोटरसाइकिल,
लेपटॉप, फिंगर प्रिंटर मशीन, मोबाइल और 42 सौ रुपये नगद लूट लिए.
थानाध्यक्ष
सुरेश प्रसाद राम ने बताया कि पीड़ित के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवा दिया गया है.
और अपराधियों का पता लगाया जा रहा है.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
मधेपुरा: हथियार के बल पर बाइक, लैपटॉप तथा अन्य सामानों की लूट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2017
Rating:
