मधेपुरा जिले के
भर्राही ओपी अन्तर्गत मानिकपुर चौक के पास अज्ञात चोर ने एक घर के ग्रील को काटकर लाखों
रुपये के समान व नगदी पर अपना हाथ साफ किया.
चोरी की घटना के सम्बन्ध में गृह स्वामी अमित अग्रवाल ने बताया मेरा कपड़ा का
दुकान शहर के कॉलेज चौक पर है. और मानिकपुर चौक रहने का घर है.. बुधवार की रात
अन्य दिनों की तरह आये और सुबह रोजाना की तरह पूरे परिवार के साथ घर मे ताला लगाकर
दुकान आ गये. लेकिन रात्रि में किसी कारणवश वहां नहीं जा सके.
बताया कि शुक्रवार
की रात जब मानिकपुर स्थित अपने घर सोने पहुंचे तो घर का हैंडल काटा हुआ था और घर
के अन्दर आलमीरा टूटा था. देखा तो सारे जेवरात और नगदी गायब थे. इसके अलावे महँगी साड़ी, इनवर्टर भी गायब थे. गृहस्वामी
के अनुसार लगभग एक लाख के नगदी सहित समानों की चोरी हुई है.
घर के ग्रिल को काटकर नगदी सहित लाखों के सामान की चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 17, 2017
Rating:
