7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का अमारी मैदान पर हुआ उद्घाटन

माँ छठ क्रिकेट क्लब अमारी के द्वारा 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के अमारी के ऐतिहासिक मैदान पर किया जा रहा है जो 17 नवम्बर से लेकर 23 नवम्बर तक चलेगा.  

टूर्नामेंट का उदघाटन आज मुखिया ब्रजकिशोर यादव उर्फ़ बुच्चन यादव के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से इस मैच के आयोजकता रूपेश कुमार यादव, प्रदेश सचिव जनअधिकार छात्र परिषद बिहार और संजीव यादव, राजीव कुमार, राजकुमार यादव, दीपक यादव, राजदीप यादव (छात्र राजद), अजय यादव, राजेश कुमार, संतोष यादव व्यवस्थापक के रूप में अमारी टीम के सभी खिलाड़ी तथा अन्य सैंकड़ों दर्शक उपस्थित थे.
आज का मैच चामगढ और फलका, कटिहार के बीच खेला गया जिसमें चामगढ ने 8 रन से जीत दर्ज की. कल का मैच जीतापुर और मुलकिया के बीच खेला जाएगा.

आज के मैच में चामगढ टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी किया और 20 ओवर में 10  विकेट खो कर 119  रनों का  लक्ष्य दिय़ा. लक्ष्य का पीछा करते हुए फलका कटिहार की  टीम 18.2 ओवर में 10 विकेट खो कर 111 रन ही बना पाई और इस तरह 8 रन से चामगढ टीम विजय हुई.
आज के मैच में अम्पायर अंकु आनंद और रमन जी थे जबकि कमेंटेटर के रूप में पिंटु जी थे.
(ए. सं.)
7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का अमारी मैदान पर हुआ उद्घाटन 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का अमारी मैदान पर हुआ उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 17, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.