मधेपुरा के विद्युत रेल इंजन कारखाना और दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन का
निरीक्षण आज डीआरएम ने किया और अपने अधिकारियों को कई निर्देश दिये ।
डीआरएम आर के जैन ने रेल इंजन कारखाने के अंदर रेल ट्रैक बिछाकर उसे मधेपुरा
रेल स्टेशन तक ले जाने के साथ साथ जिला मुख्यालय के गुमटी नदी पर एक और पुल बनाने
की आवश्यकता के मद्देनजर विचार विमर्श किया । डीआरएम ने कारखाने के अंदर जाकर भी इंजन
निर्माण कार्य का मुआयना किया ।
उसके बाद पदाधिकारियों ने दौरम मधेपुरा रेलवे
स्टेशन का भी निरीक्षण किया । रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण कर
कई निर्देश भी दिये गये । परिसर की साफ सफाई समेत अन्य कई समस्याओं के बारे में भी
स्टेशन अधीक्षक कॊ कई निर्देश दिये गए ।
मधेपुरा में डीआरएम ने किया रेल इंजन कारखाना और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 17, 2017
Rating: