समान काम समान वेतनमान लागू करे अन्यथा जड़ेंगे स्कूलों में ताला प्रारंभिक शिक्षक

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज  बीआरसी में शिक्षक संघर्ष मोर्चा, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह संघ के प्रदेश सलाहकार रणधीर कुमार ने किया।


बैठक को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए ऐतिहासिक फैसले को लागू करने में सरकार आनाकानी कर रही है, जो एक गंभीर मामला है और सरकार शिक्षकों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। सरकार को अंतिम चेतावनी दी गयी है कि समान काम समान वेतनमान लागू करे अन्यथा बिहार के सभी शिक्षक एक साथ हड़ताल पर चले जाएंगे और स्कूलों में ताला जड़ दिया जाएगा। इसके अलावे उन्होंने 23 दिसंबर को विधानसभा घेराव पर भी चर्चा किया। 

बैठक को जिला संयुक्त सचिव ऋषि कुमार, प्रखंड संयोजक राजेश कुमार, मिडिया प्रभारी मोतीलाल मंडल, संतोष कुमार, रौशन कुमार, पंकज भारतीय, अजय कुमार, अमित कुमार, राजीव कुमार झा, मिथिलेश कुमार, गौरी कुमारी, नीभा कुमारी सहित अन्य ने संबोधित किया। इस दौरान दर्जनों शिक्षक ने भाग लिया।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
समान काम समान वेतनमान लागू करे अन्यथा जड़ेंगे स्कूलों में ताला प्रारंभिक शिक्षक समान काम समान वेतनमान लागू करे अन्यथा जड़ेंगे स्कूलों में ताला प्रारंभिक शिक्षक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 25, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.