सुपौल में आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मारी गई है । मामला
त्रिवेणीगंज थानाक्षेत्र के शिवनगर का का है जहाँ तितुहा गांव के पिंटू कुमार यादव
को गोली लगी है.
पिंटू यादव का इलाज त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है,
जबकि आरोपी मौके पर से फरार होने में सफल रहा.
बताया गया कि एक साल पूर्व पिंटू यादव के पिता बीरेंद्र
यादब को भी मारी गयी थी गोली.
पुलिस अपराधियों की
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. त्रिवेणीगंज डीएसपी जितेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे हैं
और हालात का जायजा ले रहे हैं.
अभी-अभी: सुपौल में आपसी रंजिश में युवक को मारी गोली, पिता को भी मारी थी गोली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 25, 2017
Rating: