मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थानाक्षेत्र के मंगरवारा
टोला रहटा वार्ड नंबर 1 में एडीएसओ और बीएसओ ने संयुक्त रूप से थानाध्यक्ष महेश रजक के साथ मिलकर छापेमारी कर कालाबाजारी का 202 बैग
पीडीएस का खाद्यान्न को जप्त कर लिया ।
कालाबाजारी के लिए ले जा रहे टाटा 409 ट्रक को भी जप्त कर
लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसओ चंदन कुमार को मंगलवार की संध्या लगभग
साढ़े छह बजे सूचना मिली कि टाटा 409 बीआर- 11 एल 5145 पर मोहम्मद एकलाख के दरवाजे पर जनवितरण प्रणाली का अनाज लोड
किया जा रहा है, जिसको गुलाबबाग मंडी ले जाया जायेगा । बीएसओ चंदन कुमार ने इस आशय की जानकारी एडीएसओ
नरेश जायसवाल को दी । सूचना मिलते ही एडीएसओ ने श्रीनगर थानाध्यक्ष महेश रजक एवं पुलिस फोर्स के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी की ।
उक्त कार्रवाई की भनक मिलते ही ट्रक मालिक, चालक एवं लोडिंग कर रहे मजदूर ट्रक छोड़कर फरार हो गए ।
एडीएसओ नरेश जयसवाल ने धटना की पुष्टि
करते हुए बताया कि 202 बैग यानी 101 क्विंटल अनाज छापेमारी में बरामद किया गया है । उन्होंने
बताया कि सिलाई किया हुआ 67 बैग चावल ट्रक पर लोड था । जबकि शेष अनाज इनके उसके गोदाम
से बरामद किया गया । बरामद अनाज में 78 क्विंटल चावल, 23 क्विंटल गेहूं है । जिसको इसराइन बेला के पैक्स अध्यक्ष
शशिभूषण ठाकुर के यहाँ रखा गया है । वहीँ एडीएसओ श्री जयसवाल ने बताया कि आसपास के सभी
डीलरों के यहा खाद्यान्न की जांच की जाऐगी कि कालाबाजारी के लिए अनाज कहा से आया
है । ट्रक को जप्त कर थाने लाया गया ।
मधेपुरा: छापेमारी में कालाबाजारी के 202 बैग पीडीएस का खाद्यान्न जब्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 08, 2017
Rating: