मधेपुरा जिला मुख्यालय में कला भवन के सामने गृहरक्षक के पद पर योगदान नहीं
लेने एवं ड्यूटी नहीं देने के विरोध में एक पूरे परिवार के समस्त सदस्य भूख हड़ताल
पर बैठ गए.
भूख हड़ताल पर बैठे हुए बिजेंदर राम गृहरक्षक ने बताया कि आज तक ड्यूटी पर 3
साल से जाने से वंचित रखा गया. मंडल कारा मधेपुरा में
ड्यूटी के दौरान उनपर साजिश पूर्वक आरोप लगाकर ड्यूटी से वंचित किया गया जबकि सदर
थाना मधेपुरा एवं घैलाढ़ से जांच प्रतिवेदन की मांग की गई. संबंधित थाना से
प्रतिवेदन में आरोपमुक्त हूं जिसकी कॉपी जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी मधेपुरा
भेजा गया.
बिजेंदर राम का कहना था कि मुझे तो दो
जवान लड़की की शादी करनी है. ड्यूटी नहीं मिलने से घर में खाना खाने की भी व्यवस्था
नहीं है और उन्होंने कहा कि जब तक मेरी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम भूख हड़ताल
पर बैठे रहेंगे.
पूरे परिवार के साथ गृहरक्षक बैठा भूख हड़ताल पर, लगाया साजिश का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 08, 2017
Rating: