सातवें यू जी सी पुनरीक्षित वेतन मान कॊ विश्व विद्यालय एवम महाविद्यालय
शिक्षक महासंघ की लगातार दो वर्षों से
जारी माँग के बाद केन्द्र सरकार ने मान तो
लिया लेकिन इसका लाभ विभिन्न शर्तों के कारण राज्यों के शिक्षकों कॊ नशीब नही होगा
।
इसके विरोध में ए आई फुक्टो के आह्वान पर बुधवार कॊ मंडल विवि के प्राध्यापकॊ ने विवि परिसर में धरना देकर प्रतिवाद किया ।
यहाँ भू ना मंडल विवि शिक्षक संघ के सचिव डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सरकार ने
जो दो नवम्बर कॊ सातवें यू जी सी पुनरीक्षित वेतन मान की अधिसूचना जारी की है ,वह राज्य के कालेज शिक्षकों के लिये उपयुक्त नही है ।
हमलोगों कॊ एक जनवरी 2016 से मात्र 39 माह तक 50 प्रतिशत राशि ही अनुदान देने का
निर्णय लिया गया है । इसके अतिरिक्त भी शिक्षकों की सेवा शर्तों से जुड़ी अन्य
समस्याओं कॊ लेकर हमलोगो ने आज विवि परिसर में धरना देकर अपना विरोध जताया है
। इसके बाद 12 दिसम्बर कॊ राज्य मुख्यालय पटना में सभी विवि के शिक्षक धरना देकर
अपने मांगो कॊ ले आंदोलन करेंगे ।
धरना में शिक्षक नेता डॉ नरेश कुमार ,डॉ अजय कुमार ,डॉ अरविन्द कुमार ,डॉ कैलाश यादव ,डॉ धिरेँद्र कुमार ,डॉ नंद किशोर सहित दर्जनों शिक्षक नेता उपस्थित थे ।
BNMU: विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों ने दिया धरना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2017
Rating:
