मधेपुरा जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 11 फरीदाबाद मोहल्ला में बिजली के करें से
एक आठ वर्षीया बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.
मृतक का नाम सल्लू खातून (8 वर्ष) है और बताया जाता है कि बिजली के तार छूने
से सल्लू को करंट लग गया. परिजनों ने बताया कि घर के बगल में नंगा तार लटका हुआ था
और सल्लू खेल रही थी कि कि उसके शरीर में तार सट गया. सल्लू के गिर जाने के बाद
लोगों ने उसे उठाकर हॉस्पिटल पहुँचाया, पर उसे बचाया न जा सका.
बिजली के नंगे तार में सटने से मधेपुरा शहर में एक बच्ची की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2017
Rating: