मंडल कारा मधेपुरा में बंदियों के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम में दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मधेपुरा के दस दिवसीय कार्यक्रम के नौवें दिन मंडल कारा मधेपुरा में बंदियों के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. 


जिसमें बंदियों के बीच नालसा द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया एवं नालसा के कार्यों की वीडियो डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई.

बंदियों को संबोधित करते हुए जेल अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि नालसा द्वारा किये जा रहे कार्यों से बहुत गरीबों न्याय पाने में मदद मिली हैं. रिटेनर अधिवक्ता मनोज कुमार अम्बष्ठ ने कहा कि जिन बंदियों के पास अधिवक्ता नही हैं उन्हें नालसा मुफ्त में अधिवक्ता मुहैया कराएगी. अधिवक्ता पंकज कुमार ने कहा कि नालसा "न्याय सबके लिए" संकल्पित हैं. जिन किसी को भी अधिवक्ता की आवश्यकता है वो जेल अधीक्षक को बताएं.

इस मौके पर रिटेनेर अधिवक्ता मनोज अम्बष्ठ, अधिवक्ता पंकज कुमार, कंचन कुमारी, पी.एल.भी दीपक कुमार, चांदनी कुमारी व अन्य मौजूद थे.
मंडल कारा मधेपुरा में बंदियों के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम में दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री मंडल कारा मधेपुरा में बंदियों के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम में दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 17, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.