मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत अलग-अलग जगहों से शराब बिक्रेता समेत तीन अभियुक्त
को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
मालूम हो कि पिछले दिन ही मधेपुरा पुलिस कप्तान विकास कुमार ने चौसा थाना का
निरिक्षण कर चौसा थाना के कार्य को सराहा था। आज फिर अलग अलग मामले में चौसा थाना
अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने तिन अभियुक्त को सलाकों के पीछे भेज दिया। बताया गया
कि गुप्त सूचना के आधार पर चौसा थाना क्षेत्र के फुलकिया टोला से एक शराब तस्कर को
25 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया जिस की पहचान दीपक यादव के रूप में किया
गया तथा पूर्व में शराब बिक्री तथा पीने के जुर्म में जेल गए बीरबल साह जो 2 दिन
पहले रिहा होने के बाद दुबारा शराब के नशे में थे, को गिरफ्तार किया गया।
वहीँ एक
और अभियुक्त नागेश्वर सिंह जो चौसा थाना एक मामले में पिछले 2 वर्षो से फरार चल
रहा था और आलमनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे
भेज दिया है।
शराब पीने में गए थे जेल, दो दिन पहले निकले और फिर पीकर धराए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2017
Rating:
