मधेपुरा में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 7 और 8 नवम्बर कॊ

कला, संस्कृति एवम युवा विभाग के निर्देशानुसार मधेपुरा जिला युवा उत्सव 2017 का आयोजन 7 और 8 नवम्बर कॊ कला भवन, मधेपुरा में आयोजित किया जा रहा है । 


इस आयोजन के सफल संचालन एवम पर्यवेक्षण हेतु गठित संचालन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से उपरोक्त निर्णय लिये गये हैं ।

बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार जिला युवा उत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी मो० सोहैल 7 नवम्बर कॊ साढ़े बारह बजे दिन में कला भवन में करेंगे । सात नवम्बर कॊ एक बजे से चार बजे तक शास्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय गायन और वकतृता की प्रतियोगिता होगी । आठ नवम्बर कॊ ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एकान्की नाटक, हारमोनियम वादन, लोक गाथा गायन, लोकगीत, समूह संगीत, वायलीन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज एवम ध्रूपद धमार और चाक्षुक कला में चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला और फोटोग्राफी की प्रस्तुतीकरण होगी ।

इस आयोजन में मात्र मधेपुरा जिला के 15 सर 35 वर्ष उम्र के युवक और युवती हिस्सा ले सकते हैं । अगर किसी युवा कॊ उपरोक्त किसी भी प्रदर्शन में भाग लेना है तो उन्हें 25 एवं 31 अक्टूबर कॊ इंडोर स्टेडियम स्थित जिला खेल कार्यालय में विधावार आवेदन करना होगा । आवेदन लेने के लिये श्री अरुण कुमार, सचिव, कबड्डी संघ कॊ अधिकृत किया गया है ।कलाकार चाहें तो ऑन लाइन आवेदन भी कर सकते हैं । इसके लिये मोबाइल नम्बर  9470046738 पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी से सम्पर्क करना चाहिये । सभी आवेदनों का समीक्षोपरांत ऑडिशन कला भवन में एक और दो नवम्बर कॊ होगी । यहाँ ऑडिशन के निर्णायक डॉ शांति यादव, संगीत शिक्षक उपेंद्र प्र यादव, डॉ रवि रंजन, कला शिक्षक अविनाश कुमार और जोगबनी में पदस्थापित शिक्षिका शशि प्रभा जायसवाल कॊ बनाया गया है । 

सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवम पर्यवेक्षण हेतु गठित समिति  में उप विकास आयुक्त, सदर एस डी ओ, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सदर थानाध्यक्ष, स्कॉउट आयुक्त जय कृष्ण यादव, प्रो भूपेन्द्र ना यादव, प्रो प्रदीप कुमार झा और शौकत अली ।
मधेपुरा में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 7 और 8 नवम्बर कॊ मधेपुरा में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 7 और  8 नवम्बर कॊ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 24, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.