दीपावली का त्यौहार संपन्न होते ही अब श्रद्धालुओं की तैयारी छठ के लिए होनी
शुरू हो गई है. मधेपुरा में भी नदी के विभिन्न घाटों पर लोगों ने छठ मानाने के लिए
सफाई का काम आरम्भ कर दिया है वहीं आज मधेपुरा के आलाधिकारियों ने भी विभिन्न छठ
घाटों का निरीक्षण किया.
मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अनुमंडल
पदाधिकारी संजय कुमार निराला तथा अन्य अधिकारियों ने आज मधेपुरा के विभिन्न नदी
घाटों का निरीक्षण किया.
उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को घाटों की सफाई के विशेष
निर्देश दिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नदी में चार फीट या अधिक पानी वाले जगहों
पर बैरिकेटिंग लगाया जाय. इसके अलावे बताया गया कि सभी घाटों पर सरकारी नावों की
व्यवस्था होगी और निगरानी के लिए सरकारी मैजिस्ट्रेट
तैनात रहेंगे. इसके अलावे कई अन्य निर्देश भी सुरक्षित तरीके से छठ मनाने के लिए
दिए गए.
छठ की तैयारी शुरू: डीएम-एसपी ने किया विभिन्न छठ घाटों का दौरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 20, 2017
Rating: