बिहार प्रांतीय खेतीहर मजदूर यूनियन एवं सीपीएम जनवादी महिला मोर्चा का प्रदर्शन

बिहार प्रांतीय खेतीहर मजदूर यूनियन एवं सीपीएम जनवादी महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आज मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन और रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन के साथ-साथ चक्का जाम तथा मुरलीगंज हाट बाजार में जुलूस के साथ पैदल मार्च करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

9 सूत्री मांगों को लेकर उन्होंने प्रखंड कार्यालय एवं रेलवे स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस आंदोलन की मुख्य मांगों में- बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा, किसानों के धान फसल की क्षति, गृह क्षति का मुआवजा, रजनी के बटाईदारों को बटाईदारी का हक देने, बेदखली पर रोक लगावाने, रसीद काटने, जमींदारों द्वारा धमकी दिए जाने पर रोक लगावाने, भुवनेश्वर राम के परचा वाली जमीन पर से उपेंद्र यादव एवं जबरदस्ती घर बनाकर रह रहे लोगों को अविलंब खाली करवाने, दखल दिलवाने, विजेंद्र यादव के बटाईदारी वाली जमीन पर दखल दिलवाने, रामेश्वर दास के घर के नजदीक के जमीन को कुछ दबंगों समेत गुंडों द्वारा जमीन रजिस्ट्री लेकर जान से मारने की धमकी दिए जाने वाले को अविलंब गिरफ्तार करने, बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिल भेजने, गलत बिल में सुधार,  24 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल की जाए, महिलाओं पर हत्या, बलात्कार, अत्याचार दहेज पर रोक लगाओ, गाड़ी संख्या 55554 एवम 55553 को अविलंब चालू करो, सभी रसोइया को 18000 रुपया वेतन दो, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, कन्या विवाह की राशि का भुगतान करो आदि मांगों को लेकर अपना प्रदर्शन किया. मुरलीगंज स्टेशन पर चक्काजाम के तहत कॉमरेड गणेश मानव ने मुरलीगंज स्टेशन पर जानकारी दी कि कई एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा तक ही रहती है, जिसके कारण हम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, आदि शामिल थे.
 
आगे उनकी मांग थी कि राजरानी और जनहित जैसे ट्रेनों को बनमनखी जंक्शन तक लाया जाए जिससे हम लोगों की समस्या का समाधान हो सके. बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवायी जाएं. उन्हें जल्द से जल्द सुविधा मुहैया करवाई जाएं. NH 107 जर्जर स्थिति जिस पर केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है उसे अविलंब ठीक करवाया जाए. 

इस मौके पर प्रांतीय महासचिव महिला जनवादी समिति की परी देवी ने कहा कि सामाजिक न्याय के तहत शिक्षा एवं रोजगार भूमि सुधार, बेरोजगारी, किसानों की समस्या पर सरकार समाधान करें. आज के इस कार्यक्रम में कॉमरेड रामपरी देवी, प्रांतीय महासचिव जनवादी महिला समिति पटना, बिहार देवी, कामरेड गणेश मानव, पूर्व जिला मंत्री सीपीएम, कामरेड रामशरण यादव, जिला कमेटी सदस्य बैजनाथ प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन मधेपुरा, एवं नूतन भारतीय जिला सचिव जनवादी महिला समिति, मधेपुरा कांग्रेस नरेश यादव, अंचल मंत्री, सीपीएम राजेश कुमार, हंसदा बिजेंद्र दास, कैलाश ऋषि देव, रामेश्वर दास, रानी देवी, सत्यनारायण दास, रमेश यादव, गुलाब चंद यादव, रामचंद्र यादव, जीतन राम, सुदामा देवी, गुठनी देवी, हवा देवी, सुनील देवी, जय कृष्णा राम, भुवनेश्वर राम, राजेंद्र ऋषि देव, अकाली देवी, शीला देवी, चंद्रप्रकाश कुमार, वहीं प्रशासन की ओर से बनमनखी रेलवे जीआरपी, इंस्पेक्टर विद्यासागर पांडे अपने दल बदल के साथ मौजूद थे. साथ ही मुरलीगंज थाना से दिनेश प्रसाद सिंह विधि व्यवस्था को सही तरीके से संचालित करने के लिए स्टेशन पर मौजूद थे.
बिहार प्रांतीय खेतीहर मजदूर यूनियन एवं सीपीएम जनवादी महिला मोर्चा का प्रदर्शन बिहार प्रांतीय खेतीहर मजदूर यूनियन एवं सीपीएम जनवादी महिला मोर्चा का प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 07, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.