
गौरतलब है कि बुधवार को सुरसर नदी के किनारे मवेशी को पानी पिलाने के क्रम में
15
वर्षीय माधुरी कुमारी नदी में डूब रही थी। समीप में ही मवेशी चरा रहे उसके चाचा 22 वर्षीय अपने भतीजी को बचाने आये थे। जहां दोनों लोग नदी
में लपाता हो गये थे।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है।
वहीं छातापुर सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांचोपरांत सरकारी
सहायता के लिए विभाग को प्रतिवेदित किया जायेगा ।
सुपौल में सुरसर नदी में डूबे चाचा भतीजी का शव बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 05, 2017
Rating:
