औचक निरीक्षण में दिखी अधिकारियों और कर्मियों की लापरवाही और मनमानापन

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के सभी कार्यालयों का प्रखंड प्रमुख सुमन देवी, जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर बी.के. आर्यन एवं प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने औचक निरीक्षण किया.


निरीक्षण 10:00 बजे दिन से लेकर 12:00 बजे दिन तक किया गया. निरीक्षण में सभी कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान पाया कि इन दो घंटों के निरीक्षण में कई अधिकारी से लेकर कर्मी तक अनुपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान कई अनियमितता मिली. वहीं वहां देखा गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यालय के कर्मी राजकिशोर यादव, 9:10, अरुणेश मिश्र 10:30, दीपक कुमार 10:30, ललन कुमार क्लर्क 10:30, आनंद पांडे कृषि कर्मी 10:45, चंदन कुमार कृषि सलाहकार 10:44, राहुल कुमार अंचल कर्मी 10:50, जयकुमार यादव अंचल नाजिर 10:55, पिंटू कुमार कार्यपालक सहायक कृषि 11:05, संजय कुमार झा तकनीकि सहायक मनरेगा 11:02, जयजंत रजक कृषि पदाधिकारी 11:11, आनंद कुमार किसान सलाहकार 12:11, प्रभात कुमार कोपरेटिव 11:11, धर्मेंद्र कुमार सांख्यिकी 10:30 ,संतोष कुमार इंदिरा आवास सहायक 11:30, सुनील कुमार डाटा ऑपरेटर मनरेगा 11:31, कामेश्वर यादव अंचल कर्मी 11:35 ,पायल कुमारी कार्यपालक सहायक 11:45 बजे तक प्रखंड कार्यालय में पहुंचे तथा आपने-अपने कार्यालयों में पहुंचे. वहीं 12:00 बजे तक बाकी बचे अधिकारी व कर्मी अनुपस्थित ही रहे. 

इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भगवान भरोसे कार्यालय का काम पूरा होता है जिसका परिणाम इस प्रखंड के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है. एक भी कार्यालय की व्यवस्था गुणवत्तापूर्ण नहीं देखी गई. वहीं प्रखंड प्रमुख सुमन देवी व जिला पार्षद नूतन कुमारी ने बताया कि इस तरह के रवैया और मनमानी करने वाले अधिकारी से लेकर कर्मी तक की सूचना जिला पदाधिकारी को दी जाएगी ताकि विभागीय कार्रवाई ऐसे अनियमितता व मनमानी करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके. 

वहीं मौके पर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य कंचन देवी, चंदेश्वरी यादव, तरुण देवराम, मदन कुमार, बीजल गुप्ता, विजय यादव, अमरेंद्र यादव आदि कई प्रतिनिधि इस निरीक्षण के समय मौजूद थे.
औचक निरीक्षण में दिखी अधिकारियों और कर्मियों की लापरवाही और मनमानापन औचक निरीक्षण में दिखी अधिकारियों और कर्मियों की लापरवाही और मनमानापन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 15, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.