सुपौल।
वीरपुर स्थित एसएसबी 45
वी बटालियन के मनसी पिपराही इंडो नेपाल बॉर्डर आउट पोस्ट के पास
एसएसबी के जवानों ने रविवार को एक बोलेरो को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा ।
जिसकी
तलाशी के दौरान 46 किलो गांजा बरामद किया. जिसके बाद एसएसबी
ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीन लोगों में दो कारोबारी और एक बोलेरो चालक
बताए जा रहे हैं । जप्त किए गए 46 किलो गांजे की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 13 लाख ₹
80000 रुपये आंकी जा रही है। गांजा तस्कर, चालक समेत बोलेरो को एसएसबी के द्वारा वीरपुर थाना को सुपुर्द कर दिया
गया है।
वीरपुर
एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि तीनों व्यक्ति में विनोद कुमार यादव, सुरेश
सिंह और रंजीत यादव तीनों हरीराहा सीतापुर गांव के रहने वाले है जबकि बोलेरो गाड़ी
का बीआर 50/ 4016 है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
46 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 17, 2017
Rating: