मधेपुरा
जिले के घैलाढ़ प्रखंड के श्रीनगर
पंचायत के कमलपुर गांव के मंडल टोला में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर चल रहे इस
नवरात्र के दिन ग्रामीणों के सहयोग के द्वारा सात दिवसीय सत्संग का आयोजन किया
गया.
वहीं सत्संग के विख्यात
प्रवक्ता नेपाल के भोरुकवा रेडियो FM
प्रवक्ता संत जीवछ साहब
एवं सहयोगी जय प्रकाश तथा संगीत के महान कलाकारों द्वारा कथा का संचालन किया गया.
इस कथा में मां दुर्गा की उपासना वास्तविक ढंग से कैसे किया जाए? इस
पर प्रकाश डाला गया. वहीं संत जीवछ साहब ने तंत्र साधना के बारे में विस्तार से
जानकारी दी.
उन्होंने बतलाया कि
साधना के तीन प्रकार होते हैं,
तंत्र साधना, मंत्र
साधना एवं योग साधना. तंत्र साधना के दो शाखा माने जाते हैं जिसमें सितारा तंत्र
के लिए वाममार्गी साधना को साधक अधिक प्रधानता देते हैं.
मौके पर मेला अध्यक्ष
श्री छठु मंडल, सचिव श्री देव नारायण मंडल, कोषाध्यक्ष
कमेश मंडल, अरुण मंडल,
बलदेव मंडल, स्वास्थ्य
सेवा अध्यक्ष रामदेव मंडल,
अमीन राम नन्दन मंडल, शिक्षक
जगदीश साह, पूर्व अध्यक्ष हरे राम साह, सुकल
साह, दुर्गी मंडल, ललन
मंडल, बबलू मंडल,
रामदेव मंडल, पूर्व
समिति आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
नेपाल के भोरुकवा रेडियो FM प्रवक्ता संत जीवछ साहब पहुंचे मधेपुरा के सत्संग में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 29, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 29, 2017
Rating:

