सुपौल। पीपरा थाना
क्षेत्र के लालपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 03 में वज्रपात की चपेट में आने से दो अधेड़ की मौत मौके पर ही
हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।
दरअसल,
हृदय
विदारक घटना उस वक्त घटित हुई जब 45 वर्षीय सुलोचन कामत और 42 वर्षीय अरूण कामत गुरूवार की संध्या मखाना के खेत जा रहे
थे। इसी बीच हल्की बारिस शुरू हो गई। इसके बाद बादल की तेज गर्जना के साथ गिरी
आकाशीय बिजली की चपेट में आन से दोनों की मौत हो गई।
घटना स्थल पर पहुंचे
पीपरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज
दिया है।
पीपरा अंचलाधिकारी
रमेश कुमार सिंह ने बताया कि आपदा के तहत मिलने वाली सरकारी अनुदान पीड़ित परिवार
को दिया जायेगा।
सुपौल: वज्रपात की चपेट में आने दो अधेड़ की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 29, 2017
Rating: