एक तरफ जहाँ शक्ति
के रूप माँ दुर्गा की पूजा-अराधना में पूरा जिला तल्लीन है वहीँ दूसरी तरफ
अपराधियों ने मधेपुरा जिले में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर यह दर्शा दिया कि
नारी की कोई इज्जत उनके मन में नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार
जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल गांव में वार्ड नं. 8 में मोहन मंडल
की पत्नी सविला देवी (उम्र 48 वर्ष) की उस समय
किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी जब वह खाना बना रही थी।
मौके पर मुरलीगंज
थाना अध्यक्ष राजेश कुमार लाश को कब्जे में लेकर पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के
लिए मधेपुरा भेज दिया। मामले की तहकीकात की जा रही है कि हत्या की आखिर वजह क्या
थी और क्यों हत्या की गई ?
मौके पर पहुंची
पुलिस हत्या की वजह तलाशने में जुटी हुई है
जबकि परिजन स्पष्ट तौर पर कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं।
मधेपुरा: शक्ति के रूप दुर्गा पूजा के दिन एक महिला की गोली मारकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 29, 2017
Rating: