मधेपुरा जिला पारा मेडिकल संघ की एक आवश्यक बैठक मो॰ शहाबुद्दीन अमहद की
अध्यक्षता में आहूत की गई।
जिसमें मधेपुरा के प्रसिद्ध सर्जन डा॰ जे॰ बी॰ सिंह के
निधन पर सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए
प्रार्थना की।
इस अवसर पर मधेपुरा जिला के पैथलोजी संध के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार ने कहा कि
उनके निधन से मधेपुरा चिकित्सा के क्षेत्र
में अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभंव नहीं है। जिला
पैथलोजी संघ के सचिव मनोज कुमार ने कहा अभिभावक तुल्य एक नेकदिल चिकित्सक हमारे
बीच नहीं रहे. शायद मधेुपरा वासी को हमेशा उनकी कमी खेलेगी।
इस अवसर पर मधेपुरा जिला पारा मेडिकल संघ के सदस्यों ने कहा कि डा॰ जे॰ बी॰
सिंह के निधन से मधेपुरा के चिकित्सा क्षेत्र में बहुत बड़ी क्षति हुई है ।
इस अवसर डा॰ बी॰ यादव, प्रमोद कुमार, मोहन यादव, दिनेश
कुमार,
कैलाश कुमार, सुशील कुमार, राजेश कुमार, पप्पू,
शंभू,
उमेश एवं अन्य पारामेडिकल संघ के सदस्य उपस्थित थे।
प्रसिद्ध सर्जन डा॰ जे॰ बी॰ सिंह के निधन पर पारा मेडिकल संघ ने रखा दो मिनट का मौन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 15, 2017
Rating: