मधेपुरा जिले के आलमनगर
प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण की बैठक प्रखंड
प्रमुख वर्षा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते
हुए पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने बताया कि सरकार द्वारा मापदंड किया गया है कि
बाढ़ से जो भी गाँव एवं टोले चार-पांच दिन से घिरे हैं और यातायात भंग हो गया है
उसे बाढ़ राहत देने का प्रावधान किया गया है । उन्होंने बताया कि वैसे तो प्रखंड का
आधा भाग कोसी नदी के पानी से दक्षिणी भाग पूर्व रूप से बाढ़ से धिर गया था और बचे
हुए पंचायत में सुरसुर नदी का पानी जो
अरार धार से होकर आलमनगर के उत्तर भाग से प्रवेश किया जिससे प्रखंड के बचे पंचायत
भी पूर्ण रूप से बाढ़ से प्रभावित हो गए वहीं भारी तबाही भी मचाया गया. कुल 14
लोगों की जान इस बाढ़ ने ली जो जिले सबसे अधिक है ।
सदन को वर्तमान में
हुए बाढ़ राहत बॅंटवारा एवं क्षति के बाबत जानकारी देते हुए सीओ विकास कुमार ने
बताया कि प्रखंड के छः पंचायत को पूर्ण एवं आठ पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित हैं.
इसमें 1,27,199
लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रशासन द्वारा 30
हजार सूखा राहत एवं 4 हजार 5 सौ चावल के पैकेट का वितरण किया गया है, 14
लोगों की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से अबतक पुष्टि हुई है
। वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पांच राहत शिविर एवं पांच सामुदायिक किचन चलाया
जा रहा है. 5 वोट, 17 सरकारी नाव एवं 45 निजी नाव का संचालन किया जा रहा है एवं चार हजार पौलीथीन सीट
का वितरण किया गया है । कॉंग्रेस प्रतिनिधि रामावतार चौधरी ने पूरे प्रखंड को बाढ़
क्षेत्र घोषित करने की मांग की.
इस दौरान एसडीएम जैड
हसन, सीओ विकास सिंह, बीडीओ आलमनगर मिन्हाज अहमद, डा0 वी के वर्मा, उपप्रमुख धमेन्द्र कुमार,थानाध्यक्ष सुनील कुमार, टीभीओ आलमनगर संतोष कुमार, टीभीओ रतवारा डा0 मुकेश कुमार, मुखिया हिटलर शाही, सुबोध ऋषिदेव, मुकेश कुमार उर्फ मुन्ना, अंजनी कुमार सिंह, सतीश कुमार, अर्चना कुमारी, शांति देवी, पुनम देवी, मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह, राजद अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह, जदयू अमरेन्द्र चंद्रवंशी, कॉंग्रेस प्रतिनिधि रामवातार चौधरी, सीपीएम कामेश्वर पासवान, भाजपा सुबोध कुमार सिंह, सीपीआई जगतनारायण शर्मा, लोपा कुमार गौरव, जाप सुनील कुमार सहित कई लोग मौजूद थे ।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
‘पूरे प्रखंड को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने की मांग’: प्रखंड स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण की बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 01, 2017
Rating: