आज हिन्दूओं का महापर्व नवरात्रा का पहला दिन है । मधेपुरा जिले में चारों तरफ
इस पर्व की चहल पहल दिखाई दे रही है ।
सिहेंश्वरवासी अहले सुबह उठ कर बाबा
सिहेंश्वर नाथ के दर्शन कर नवरात्रि के पूजा अर्चना में मग्न हो जाते हैं । बिहार के
इस प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जहाँ कोशी, मिथिलांचल के साथ साथ नेपाल के श्रद्धालुओ की भारी भीड़
पहुचती है । लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था
पर चोट उस समय लगती है मंदिर के आसपास के लोग ही मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की
राह में गंदे पानी जमा करते रहते हैं । मंदिर पहुचने वाले श्रद्धालुओं के लिए
मंदिर के नाग गेट के सामने स्थित होटलों और घरों का गन्दा पानी नाग गेट के पास जमा
रहता है । जिसको पारकर श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचना पड़ता है । गंदे पानी से बदबू
भी आती है, लेकिन न तो इन दुकानदारों को इसकी परवाह है और न ही मंदिर प्रशासन ही
इसका कोई हल निकाल रहा है । मंदिर रोड के नाला को इन दुकानदारों के द्वारा
अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण वह अपने होटल का गंदा और जूठा पानी मंदिर के ही आगे
बहा देते हैं । और तो और कई होटल वाले रात जमा जूठे पत्तल भी नाग गेट पर डाल आते
हैं, जिसमें इनको थोड़ी भी शर्म नही आती है ।
इस बाबत सिहेंश्वर मंदिर न्यास के प्रबंधक उदय झा ने बताया कि बार बार समझाने
के बावजूद दुकानदारों पर इस बात का कोई असर ही नहीं पड़ रहा है । डीडीसी साहब के
पास भी यह मुद्दा उठाया गया है । इसके लिए अब मंदिर न्यास के द्वारा कानूनी कार्रवाई के लिए थाना और अंचल से
पत्राचार कर रही है । इस बाबत अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा ऐसा कोई पत्र
आता है तो हम तुरंत उस पर कार्रवाई करेंगे ।
हालांकि मंदिर के पास सभी दुकानदार नाले को ऊँचा कर मजे से दुकान लगाते हैं ।
किसी को भी श्रद्धालुओं की कठिनाइयों से कोई लेना-देना नहीं है जबकि इन्हीं श्रद्धालुओ
के कारण ही इनकी दुकानदारी चलती है ।
जिन श्रद्धालुओं पर चलती है दुकानदारी, उनके लिए ही परोसते हैं गन्दा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 21, 2017
Rating: