मंडल कारा की बदहाली को लेकर युवा जन अधिकार परिषद् का कारा के सामने धरना



आज मधेपुरा में युवा जन अधिकार परिषद् के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में मंडल कारावास मधेपुरा के सामने विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दिया गया.


धरना देते हुए उनलोगों ने कहा कि मंडल कारावास में कैदियों के खाना एवं स्वास्थ्य एवं दवा आपूर्ति की जांच किया जाए. मंडल कारा में मीनू के अनुसार नाश्ता एवं खाना दिया जाए. कैदियों को रोजाना डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवायी जाए. 

मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, मोहम्मद अलाउद्दीन, रविंद्र कुमार यादव, रामचंद्र यदुवंशी, रमण यादव, आशा शर्मा, प्रेम सागर, रोशन कुमार, सरोज कुमार, सीताराम यादव, कौशल यादव, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र कुमार, रोशन कुमार, बिट्टू, रितेश कुमार, दीपक कुमार, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे.
मंडल कारा की बदहाली को लेकर युवा जन अधिकार परिषद् का कारा के सामने धरना मंडल कारा की बदहाली को लेकर युवा जन अधिकार परिषद् का कारा के सामने धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 09, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.