बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में स्नातक प्रथम खंड वर्ष 2016 की परीक्षा 16 अक्टूबर से होगी। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रण डॉ. नवीन
कुमार ने दी है। लम्बे अर्से से इस परीक्षा की प्रतीक्षा की जा रही थी ।
वार्ता के बाद कर्मचारियों की अनशन टली: बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं
महाविद्यालय कर्मचारी संघ ने आगामी 23 सितम्बर को सत्याग्रह आंदोलन के तहत प्रस्तावित जत्थावार
अनशन वापस ले लिया है। इस आशय का निर्णय बुधवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ. अवध किशोर
राय एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ संघ के शिष्टमंडल की सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई
वार्ता के बाद लिया गया। कुलपति ने कहा कि वे स्वयं सभी कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु
प्रतिबद्ध हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा
इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। सभी कर्मचारियों के एसीपी एवं
एमसीपी के भुगतान हेतु भी प्रयास जारी हैं। इसके लिए वेतन निर्धारिण की विसंगतियों
को दूर किया जा रहा है, जिसमें संघ से सहयोग अपेक्षित है। फिलहाल सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि
दूर्गापूजा के अवसर पर एसीपी एवं एमसीपी के विरुद्ध अग्रिम राशि का प्रतिशत में
भुगतान किया जाएगा।
वार्ता में प्रतिकुलपति डॉ. फारूक अली,
वित्त परामर्शी सी. आर. डिगवाल,
वित्त पदाधिकारी हरिकेष नारायण सिंह,
बजट सह लेखा पदाधिकारी डॉ. एम. एस. पाठक और संघ की ओर से प्रक्षेत्रमंत्री त्रिभुवन प्रसाद
सिंह,
महामंत्री सुशील कुमार विश्वकर्मा एवं अन्य नेता शामिल थे।
BNMU: स्नातक प्रथम खंड 2016 की परीक्षा 16 अक्टूबर से, कर्मचारियों की अनशन टली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 20, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 20, 2017
Rating:

