सुपौल। किसनपुर थाना
क्षेत्र के सुखासन गांव में श्राद्ध के भोज खाने से 25 लोग बीमार हो गये। मंगलवार की देर रात भोज खाने के बाद ही
लोगों को उल्टी -दस्त होनी शुरू हो गई थी।
जिसे ग्रामीण स्तर पर ही इलाज कराया
गया। लेकिन बुधवार की दोपहर तक एकाएक मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी। जिसके
बाद सभी मरीजों को पीएचसी में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार
उक्त गांव निवासी शिबू सादा की माता के निधन के बाद लोग उनके घर श्राद्ध के भोज
खाने जुटे थे। भोज खाने के तुरंत बाद ही लोगों को कै-दस्त शुरू हो गया।
पीएचसी डाॅक्टर डा
आरके यादव ने बताया कि फूड पॉयजनिंग पीडित करीब बीस से ज्यादा रोगियों का उपचार
किया गया जबकि अन्य करीब एक दर्जन को प्राथमिक उपचार दिया गया। बताया कि अफरा-तफरी
के माहौल में कुछ मरीजों का ईलाज सदर अस्पताल सुपौल में भी कराया गया।
सुपौल में फूड पाॅयजनिंग से दो दर्जन से अधिक बीमार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 13, 2017
Rating: