

इस प्रतियोगिता
में शहर के 40 बच्चों ने भाग लिया। तीन वर्ग के इस प्रतियोगिता में विजेता उप विजेता का नाम
क्रमशः इस प्रकार है। कैडेट- ऋषभ (w), आयुष (R) सब जूनियर- सुयश (w), शिवम आनंद (R) सीनियर वर्ग- हर्षराज भदूरिया (w), अबीर विश्वास (R).
बच्चों के बीच
पारितोषिक वितरण डॉ प्रियंवदा प्रियदर्शी, सी. ई. एम हुसैन तथा निखिल मंडल के द्वारा
प्रदान किया गया।
इस उपलक्ष्य पर
निखिल मंडल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन से बात कर
प्रत्येक वर्ष जयन्ती के अवसर पर प्रतियोगिता कराने की मांग करेंगे। मौके पर आरईओ सतीश
कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, संदीप सांडिल्य, प्रभाकर कुमार बाबुल, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, ऋषिकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
मौके पर प्रदीप
श्रीवास्तव ने बताया कि कल 13 सदस्यीय टीम 11वीं इंटर स्कूल टेबल
टेनिस टूर्नामेंट खेलने पटना रवाना होगी जिसमें एक टीम हॉली क्रॉस स्कूल से तथा दो
टीम माया विद्या निकेतन स्कूल मधेपुरा से शामिल होंगी.
(नि. सं.)
बी पी मंडल जयंती के अवसर पर दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 27, 2017
Rating:
