सुपौल
के डीएम बैद्यनाथ यादव ने
शनिवार को छातापुर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। प्रभावित क्षेत्रों में
सरकारी स्तर से चलाये जा रहे राहत व बचाव कार्य का जायजा लेने के बाद उन्होंने साथ
चल रहे अनुमंडल व प्रखंड प्रशासन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इलाके
में
भ्रमण के दौरान वे छातापुर सोहटा पथ स्थित ध्वस्त चुन्नी
डायवर्सन पर पहूंचे और डायवर्सन की मरम्मत को लेकर टूटान स्थल पर चल रहे कार्यों का
जायजा लिया। मौके
पर पत्रकारों को जानकारी देते उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण बाधित हुए आवागमन को अविलंब चालु कराना उनके
प्राथमिकता में सामिल है,इस लिहाज से पीडब्लूडी एवं
ग्रामीण कार्य विभाग को आवश्यक निर्देश दिया गया है, चुन्नी डायवर्सन की
महत्ता को देखते हुए 24 घंटे के अंदर इसे
दूरूस्त कर उसपर आवागमन बहाल करा लिया जाएगा. ग्रामीण इलाकों में भी
सभी कच्ची पक्की टूटे सड़कों को मोटरेबुल कर उसपर एक सप्ताह के अंदर अवागमन चालू करने का निर्देश दिया
गया है, चचरी पुल निर्माण व
जरूरत के लिहाज से नाव की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. विस्थापित परिवारों को
लेकर उन्होंने कहा कि वैसे परिवारों के लिए प्रखंड क्षेत्र में पांच जगहों पर राहत
शिविर दो दिनों से चल रहा है, जहाँ दो वक्त गरम भोजन
की व्यवस्था है और शिविर में
बच्चों के लिए दूध का भी वितरण हो रहा है. सभी शिविरों में चिकित्सीय टीम को तैनात किया गया है. जरूरत
के लिहाज से शिविर का संचालन फिलहाल जारी रखने का निर्देश दिया गया है, विस्थापित जो भी परिवार शिविर से बाहर हैं वैसे
परिवारों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है.
बताया
कि इलाकों में अब पानी का लेवल नीचे चला गया है. विस्थापित परिवारों को पुनरस्थापित
करने का काम चल रहा, है. गृहक्षति, फसल क्षति आदि का सर्वेक्षण
कर उसकी सूची तैयार
करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है, ताकि पीड़ित जनों को सरकारी प्रावधान
के तहत मुआवजा दिया जा सके.
इस
दौरान जिला परिषद प्रतिनिधि उपेंद्र प्रसाद सिंह, मकशुद मसन सहित कई
ग्रामीणों ने डीएम से प्रभावित परिवारों के सहायतार्थ समुचित सुविधा का लाभ देने
की मांग की. डीएम
के साथ एसडीएम त्रिवेणीगंज विनय कुमार सिंह, बीडीओ परवेज आलम,
सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे.
सुपौल के जिलाधिकारी ने किया छातापुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 19, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 19, 2017
Rating:

