
यह आयोजन देश के उन शहीदों के
निस्वार्थ बलिदान की याद दिलाता है । कालांतर में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद आज
हमारा देश विकसित देशों की श्रेणी में आने लगा है । आज हम हर क्षेत्र में आगे बढ़
रहे हैं । हमारा देश परमाणु ऊर्जा में समृद्ध देशों में से एक है ।
खेल में भी
ओलंपिक,
कामनवेल्थ गेम और एशियन गेम्स में हमने काफी तरक्की की है ।
उन्होंने कहा हम लोग आजाद हैं, मुक्त हैं लेकिन देश के प्रति जिम्मेवारी से मुक्त नही
समझना चाहिए । उन्होंने कहा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ स्थिति हो गई है । इस समस्या से निपटने के लिए
हमें सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है ।
आज के परिवेश में पुलिस का कर्त्तव्य काफी बढ़ गया है । उन्होंने कहा अपराध
मुक्त समाज के साथ सरकार के कल्याणकारी योजनाओं में भी सहयोग करना मुख्य दायित्व
है । उन्होंने कहा शराब बंदी के बाद आपराधिक घटनाओं में कमी आई है । अप्रैल 17 से अब तक जिले में 505 कांड दर्ज किया गया । जिसमें 4872 लीटर देशी, विदेशी और महुआ शराब जप्त किया गया तथा 671 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । उन्होंने आम
लोगों के पुलिसकर्मियों को इसी तरह मदद करने की भी अपील की ।
उन्होंने कहा मधेपुरा के लिए गौरव की बात है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
गोपनीय प्रभारी धनंजय कुमार सिंह को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक से पुरस्कृत किया गया है । वही डीएम के द्वारा चार
पुलिस अधिकारी को जिला उत्पाद पदक देने की घोषणा की गई । जिसमें उदाकिशुनगंज
एसडीपीओ अरूण कुमार दुबे, थानाध्यक्ष मधेपुरा मनीष कुमार, थानाध्यक्ष बिहारीगंज मुकेश कुमार मुकेश,
थानाध्यक्ष चौसा सुमन कुमार सिंह शामिल हैं । वही अपराध
नियंत्रण हेतु जिला पुलिस पदक के लिए अनुसूचित जनजातियों थानाध्यक्ष एनडी निराला,
महिला थानाध्यक्ष प्रमिला देवी,
अवर निरीक्षक अरूण कुमार, कमांडो विपिन कुमार को चुना गया ।
हम आजाद हैं, मुक्त हैं, लेकिन देश के प्रति जिम्मेवारी से मुक्त नहीं समझना चाहिए: एसपी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 15, 2017
Rating:
