पूर्व विधान पार्षद
विजय कुमार वर्मा ने रविवार कॊ पटना में हुई राजद की रैली कॊ महागठ्बन्धन की रैली घोषित
करते हुए कहा है कि हिम्मत है तो सरकार जनता दल यु हमारे नेता शरद यादव के विरूद्ध कार्रवाई करके देख लें ।
बयान के अनुसार इस रैली में 18 दलों के नेता शामिल हुए थे । इन सबों ने महागठबंधन का नेता
शरद जी कॊ ही बताया और इन्हे ही असली जदयू का संस्थापक कहा है । नीतीश कुमार ने
महागठबंधन के साथ जो विश्वासघात किया है, इसे राज्य की जनता कभी माफ नही करेगी ।
हिम्मत है तो कर के दिखाएँ शरद के विरुध्द कारवाई: विजय वर्मा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 27, 2017
Rating:
