मधेपुरा के मंडल विश्वविद्यालय में पीजी के छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर
कुलपति से मिले और उन्हें मांग पत्र सौंपा.
छात्र माधव कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने वीसी से मिलकर
जानकारी दी कि विज्ञापन संख्या 908/2015 के अंतर्गत 66
पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई थी जिनमें पदाधिकारियों के
अलावे पुस्तकालयाध्यक्ष, लिपिक, कम्प्यूटर टेक्नीशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि के पद
शामिल थे. यह विज्ञापन सरकार के संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग के पत्रांक 14/एम 7-119/ 2014-2017 दिनांक 03.07.2014 के आलोक में उच्च न्यायालय पटना द्वारा CWJC No. 17329/2012 दिनांक 03.07.2014
के पारित आदेश के तहत है. माह दिसंबर 2016 में समाचार पत्रों में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यह खबर
प्रकाशित किया गया कि उच्च न्यायालय के नियुक्ति से संबंधित सभी औपचारिकताएं 84
दिन के अंदर पूरी करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन 8
महीने बीत जाने के बाद भी नियुक्ति से संबंधित किसी प्रकार
का निर्णय अभी तक नहीं लिया गया, जिससे हम अभ्यार्थी असमंजस स्थिति में है.
पीजी छात्र माधव कुमार, भूषण कुमार, जीवन कुमार, मुकेश कुमार, अणु आनंद, कौशल
कुमार, अशोक कुमार आदि ने कुलपति से मिलते हुए मांग की कि इसे अपने स्तर से देखने
की कृपा की जाए.
BNMU: 66 पदों के लिए पूर्व में निकाली वेकेंसी को लेकर कुलपति से मिले पी.जी. छात्र
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 26, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 26, 2017
Rating:


