BNMU: स्नातकोत्तर मनोविज्ञान प्रायोगिक परीक्षा तिथि घोषित

मधेपुरा के बि० एन० मंडल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ के पी यादव ने प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है ।


इस बावत जानकारी देते हुए विभागीय प्राध्यापक डॉ आई एम रहमान ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर (2015-16) की प्रायोगिक परीक्षा  छह सितम्बर से शुरू होगी और उस दिन सिर्फ पीजी विभाग के परीक्षार्थियों की परीक्षा 10:30 बजे दिन से शुरू होगी । स्नातकोत्तर विभाग में ही इसके बाद आठ सितम्बर कॊ टी पी कालेज और दस सितम्बर कॊ डी एस कालेज के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी ।

 इसी प्रकार पीजी सेमेस्टर टू (2014-15) के मनोविज्ञान के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा सबसे पहले 7 सितम्बर कॊ पीजी विभाग की, 9 सितम्बर कॊ टी पी कालेज और 11 सितम्बर कॊ डी एस कालेज के परीक्षार्थी यहाँ विभाग में आकर 10:30 बजे प्रायोगिक परीक्षा देंगे ।

सभी परीक्षार्थी अपनी प्रायोगिक पुस्तिका सम्बन्धित शिक्षक से हस्ताक्षर कराकर परीक्षा से पूर्व ही विभाग में जमा करायेंगे अन्यथा उन्हे परीक्षा में शामिल होने नही दिया जायेगा ।
BNMU: स्नातकोत्तर मनोविज्ञान प्रायोगिक परीक्षा तिथि घोषित BNMU: स्नातकोत्तर मनोविज्ञान प्रायोगिक परीक्षा तिथि घोषित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 29, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.