मधेपुरा जिले के कुमारखंड थानाक्षेत्र
में सुरसर नदी में बरकुरवा घाट पार करने के दौरान एक व्यक्ति के डूब जाने की खबर
है ।
घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को खोजने
का प्रयास शुरू कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार कुमारखंड थानाक्षेत्र के रामगंज गांव वार्ड नंबर 3
निवासी रामदेव सिंह शनिवार को देर शाम टेंगराहा सिकियाहा
पंचायत स्थित बरकुरवा गांव से अपने घर लौट रहे थे । बरकुरवा धाट पर सुरसर नदी पार
करने के दौरान पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने से वे डूब गए । स्थानीय
लोगों ने कुमारखंड के सीओ मनोज वर्णवाल को
घटना की जानकारी दी ।
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुची और लाश को खोजने का काम
शुरू किया । लेकिन देर शाम तक लाश नही मिलने से टीम ने सोमवार को सुबह लाश को तलाश
करने का आश्वासन दिया । एसएचओ सुबोध कुमार यादव घटनास्थल पर मौजूद थे ।
सुरसर नदी पार करने के दौरान पैर फिसलने से पानी में डूबा, लाश अबतक बरामद नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 20, 2017
Rating:
