मधेपुरा। जिले के
कुमारखंड थाना क्षेत्र के सिकरहटी गांव में को बाढ़ के पानी में नहाने गये एक 11 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक
बुधवार की दोपहर एसएच 91 से पूरब पेट्रोल पंप के समीप बाढ़ के कारण जमा हुए पानी में
दो बच्चे स्नान करने गये थे। नहाने के क्रम ही सिकरहटी निवासी अशोक कुमार झा का 11 वर्षीय पुत्र शिवम गहरे पानी में चला गया। जहां से वह निकल
पाने में अक्षम रहने पर अपने दोस्त को ईशारा किया। शिवम के दोस्त ने शिवम को डूबता
देख गड्ढ़े से बाहर कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि उसका दोस्त डूब रहा है। बच्चे की
आवाज पर कई लोग मौके पर जमा हो गये और डूबते शिवम को बाहर निकाला।
लोगों ने तत्काल
शिवम को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन शिवम को बचाया
नहीं जा सका। लोगों ने बताया कि जब तक उसे गड्ढ़े से निकाला गया तब तक उसने काफी
पानी पी रखा था। डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष सुबोध
कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा
भेजा है।
मधेपुरा में फिर डूबने से एक बालक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 16, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 16, 2017
Rating:

