सुपौल। जिले के
प्रभारी मंत्री रमेश ऋषिदेव पहली बार बुधवार को सुपौल पहुंचे। मंत्री ने समाहरणालय
स्थित टीसीपी भवन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक सहित आलाधिकारियों के साथ
बाढ की समीक्षा की।
मंत्री ने
अधिकारियों से बाढ प्रभावित इलाके की अद्यतन जानकारी हासिल कर इलाके में राहत
साम्रगी तेज करने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित
राजद विधायक यदुवंश कुमार यादव ने बताया कि सुपौल के विधायक सह मंत्री बिजेद्र
प्रसाद यादव को बाढ़ से बैर है। जिस कारण मंत्री द्वारा अब तक पीड़ित परिवारों की
सुधि नहीं लिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते कहा कि राहत साम्रगी
को केंद्रित कर दिया गया है। जिसकी वजह से बाढ़ पीड़ितों में काफी आक्रोश है।
बैठक में विधायक
अनिरूद्ध प्रसाद यादव, नीरज कुमार बबलू, वीणा भारती, डीएम बैद्यनाथ यादव सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद थे।
‘मंत्री बिजेद्र प्रसाद यादव को बाढ़ से है बैर’: राजद विधायक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 16, 2017
Rating: